DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोगरी अंचल परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन:जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना उद्देश्य

खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के ट्रायसन भवन स्थित अंचल परिसर में एक विशेष राजस्व एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना था। खगड़िया के जिलाधिकारी नवीन कुमार और अपर समाहर्ता (एडीएम) आरती कुमारी ने मौके पर पहुंचकर शिविर के कार्यों का निरीक्षण किया। शिविर में मौजावार कुल नौ काउंटर बनाए गए थे, ताकि विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याओं को आसानी से प्रस्तुत कर सकें। काउंटर नंबर एक पर वासुदेवपुर, पसरहा और नगर परिषद के लोग उपस्थित हुए। इसी तरह, अन्य काउंटरों पर शेरचकला, इटाहरी, देवठा, राटन, उत्तरी एवं दक्षिणी जमालपुर, मुश्किपुर, मैरा, पकरेल, बालतारा, मादारपुर, महेशखूंट, रामपुर, बन्नी, समसपुर, झिकटिया, गोगरी, बोरना, कोयला, पौरा, गौछारी और पैकांत के आवेदकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इस राजस्व शिविर में कुल 822 आवेदन दर्ज किए गए। इनमें से 344 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिनमें से 152 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शिविर के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा, डीसीएलआर राजकुमार, अंचल अधिकारी दीपक कुमार, आरओ सुजीत कुमार, गोगरी थाना प्रभारी परशुराम सिंह और महेशखूंट थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि यह शिविर आमजनों की जमीन संबंधी समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल को उपयोगी बताते हुए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।


https://ift.tt/e9D40tl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *