DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोकुलदास कॉलेज में नारा लेखन प्रतियोगिता:महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास पर छात्राओं ने दिए नारे

मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत एक नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय ‘अंग्रेजी साहित्य में महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास’ था, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में महिलाओं का सशक्तिकरण समाज की मुख्य धारा बन चुका है। आज महिलाएं शिक्षा, पुलिस, सेना, बैंकिंग, प्रशासनिक सेवाओं और एयरलाइंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। प्रोफेसर मेहरोत्रा ने यह भी बताया कि कमला दास, तोरु दत्त, शशि देशपांडे, अनिता देसाई और झुम्पा लाहिड़ी जैसी प्रसिद्ध भारतीय महिला लेखिकाओं ने साहित्य के माध्यम से स्त्रियों की पारंपरिक स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रतियोगिता में लगभग 15 छात्राओं ने भाग लिया। बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की मदीहा ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर की मुबाशशरा आलम को द्वितीय पुरस्कार मिला। तृतीय पुरस्कार बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की अनबिया को प्रदान किया गया और हुदा शाकिर को प्रेरक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, इरा सागर, सोफिया, सादिया मदीहा, सूफिया, मुबाशशेरा, अरसा परवीन, फरहा नाज, राहीन जहां, उमदा नाज, फरिहा सुहेल, अंजलि अरोड़ा और फबीहा महक सहित कई अन्य छात्राओं के नारों को भी विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनुराधा सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इंदु सिंह राजपूत और डॉ. रुपाली गुप्ता ने किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर सीमा अग्रवाल और डॉ. रेनू शर्मा शामिल थीं। इस अवसर पर प्रोफेसर किरण साहू, प्रोफेसर किरण त्रिपाठी, प्रोफेसर सीमा गुप्ता, प्रोफेसर अपर्णा जोशी, प्रोफेसर वंदना पांडे, प्रोफेसर सुदेश, प्रोफेसर करूणा आनंद और प्रोफेसर प्रवीण सहित कई अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सराहा।


https://ift.tt/jIuK3zd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *