गोंडा जिले में आज से छठ पूजा का महापर्व शुरू हो रहा है इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिले के 51 स्थानों पर छठ पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। आज शाम व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी, जिसके साथ 36 घंटे का व्रत शुरू होगा। कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन होगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए गोंडा कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा विभाग में एक इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) स्थापित किया गया है।
3 तस्वीरों में देखिए तैयारी… यहां 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे, जो शिकायतों का तत्काल समाधान करेंगे। किसी भी आपदा, दुर्घटना या अन्य समस्या की स्थिति में लोग ईओसी के हेल्पलाइन नंबर 05262-358560 और 05262-230125 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पूजा के लिए खैरा भवानी मंदिर तालाब, सागर तालाब, 30वीं वाहिनी पीएसी तालाब, सोनबरसा पोखरा, सरयू घाट, पसका घाट, विशुही नदी घाट (इटियाथोक बाजार), आईटीआई परिसर, करोहानाथ मंदिर पोखरा, मनवर घाट, नकटा घाट, मुहारीपुल, अमघटी घाट, नारायनपुर पुलिया, जोगापुर तालाब, अम्बरपुर तालाब, हरनाटायर तालाब, चीनी मिल दतौली परिसर भारी संख्या में महिलाओं द्वारा छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा। वहीं इमिलिया रूपी तालाब, हड़वा तालाब, टेढ़ी नदी विश्वनोहरपुर पोखरा और बल्लीपुर पोखरा सहित अन्य प्रमुख नदियों, सरोवरों और तालाबों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में महिलाएं छठ पूजा करेंगी। सभी घाटों पर सफाई कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
https://ift.tt/b3cgMmt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply