गोंडा जिले में खराब मौसम के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय,सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, शिक्षक विद्यालय पहुंचकर अपना कार्य करेंगे, जबकि छात्रों की छुट्टी रहेगी। कड़ाई से आदेश न मानने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। यह फैसला गोंडा में पिछले 36 घंटों से हल्की हवाओं के साथ हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण लिया गया है। लगातार बारिश से बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को निर्देश दिए हैं। कि वे खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करें। यदि अवकाश के बावजूद कोई विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने पुष्टि की है। कि सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन अध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर अपना कार्य करेंगे। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। कई विद्यालयों में बरसात होने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें होती थी ऐसे में अध्यापकों और बच्चों की मांग पर यह फैसला लिया गया है।
https://ift.tt/iXwdJxD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply