दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहेता बांध के पास सरकारी गैस पाइपलाइन के लिए रखे गए पाइपों के स्टोरेज स्थल पर गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 20 फीट ऊंचा धुआं आसपास के गांवों से साफ दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। स्थानीय भवेश कुमार पाठक ने बताया कि वे अपने घर की छत पर बैठे थे, तभी दूर से 20 फीट ऊंचा धुआं उठता दिखाई दिया। पहले तो समझ नहीं आया कि क्या जल रहा है, लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि सरकारी गैस पाइपलाइन में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पाइप धू-धू कर जल रहे थे। उन्होंने कहा, “हमने एक घंटे पहले से धुआं उठते देखा था। दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू स्थानीय सुमित कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्होंने तत्काल ‘डायल 112’ पर दी। प्रशासन की गाड़ी तो 5 मिनट में पहुंच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड को पहुंचने में 45 मिनट लग गए। दो दमकल वाहन पहुंचे, तब जाकर आग को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सका।उन्होंने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के कार्य के लिए लाखों रुपए के प्लास्टिक पाइप सड़क किनारे बरहेता बांध पर खुले में स्टोर किए गए थे। आग में सभी पाइप जलकर ख़ाक हो गए। उन्होंने कहा,“अगर यह आग गांव की तरफ फैल जाती तो पूरा गांव जल सकता था। 11 हजार वोल्ट का बिजली तार भी आग की चपेट में आकर जल गया और टूट गया, जिससे करंट लगने का खतरा बढ़ गया था। शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई। बहादुरपुर थाना के ASI मंजेश कुमार ने बताया कि डायल 112 पर कॉल के बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने रास्ते में ही फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी।उन्होंने बताया कि गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए जो पाइप स्टोर किए गए थे, उसी में आग लगी है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
https://ift.tt/Ehy4upr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply