NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर जीशान अख्तर ने कई खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जीशान ने कहा कि लॉरेंस और अनमोल ने मुझसे मुंबई के नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर करवाया। इसके बाद मुझे लावारिस छोड़ दिया। जीशान ने कहा कि लॉरेंस और अनमोल देश के गद्दार हैं। ये लोग मेरा भी गला कटवाना चाहते थे। मगर मैं बच गया। मुझे भारत से भागने के लिए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का सहारा लेना पड़ा। भगवान ने मेरा हाथ पकड़ा। अब इनके बंदों के गले कट रहे हैं। अपने भाई को बचाने के लिए लॉरेंस ने देश को भी बेच दिया। 12 अक्टूबर 2024 की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली। इसमें गैंगस्टर जीशान का भी नाम सामने आया था। पढ़िए वीडियो में जीशान अख्तर ने क्या दावे किए… हैरी बॉक्सर और आरजू भी बहकावे में आ गए
जीशान अख्तर ने कहा कि मैंने सुना है कि अब हैरी बॉक्सर और आरजू भी बड़े भाई रोहित गोदारा के खिलाफ बोल रहे हैं। इनको पता नहीं है, ये लोग भी लॉरेंस के बहकावे में आ गए हैं। वो भी कभी वक्त था जब ये लोग रोहित गोदारा की तारीफ किया करते थे। चलो अब तो ये हमारे दुश्मन हैं और इन लोगों ने देख भी लिया है। ऑफिस के बाहर हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
12 अक्टूबर 2024 की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली थी। गैंग ने बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को बताया है। सलमान को भी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी।
गैंगस्टर जीशान अख्तर ने एक इंटरव्यू में ये भी दावा किया है कि वह नहीं जानता की बाबा सिद्दीकी कितना बड़ा नेता है। वह तो हर आदमी को बराबर मानता है। उसे उसके किए की सजा मिली है। उसने हमारे बंदे को जेल में मरवा दिया था।
https://ift.tt/BwuZA3h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply