गुलाब से भर जाएगी घर की बगिया, जान लें पौधा लगाने से लेकर देखभाल के टिप्स
फूलों के पौधे घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. ये मन को भी सुकून देते हैं. कुछ लोगों को बागवानी काफी पसंद होती है, वो फलों, सब्जियों के साथ ही वो फूलों के पौधे अपने घर में जरूर लगाते हैं तो गुलाब को कैसे छोड़ा जा सकता है. पौधे पर खिला हुआ गुलाब पॉजिटिव वाइब देता है और अगर ढेर सारे गुलाब के बंच हो तो इसे देखकर एक अलग ही खुशी महसूस होती है, इसलिए ज्यादातर लोग अपने होम गार्डन से लेकर बालकनी में भी गुलाब का पौधा लगाते हैं, लेकिन अगर उसकी देखभाल प्रॉपर तरीके से न की जाए तो न सिर्फ पौधा सूखने लगता है, बल्कि इस पर फूल भी नहीं आते हैं. रोपाई का सही तरीका, थोड़ी सी देखभाल और कुछ सिंपल ट्रिक से आपके गार्डन का गुलाब का पौधा न सिर्फ अच्छी तरह से ग्रो होगा, बल्कि उस पर फूल भी आएंगे.
गुलाब का पौधा रोपने का सबसे बढ़िया समय अक्टूबर, नवंबर से दिसंबर और फिर इसके बाद आप इसे मार्च में लगा सकते हैं. ये भी एक ऐसा पौधा है जो साल के ज्यादातर टाइम फूल देता है, लेकिन रोपाई के समय का ध्यान रखना इसलिए जरुरी होती है, क्योंकि बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ज्यादा सर्दी हो तो छोटे पौधे की ग्रोथ होने में रुकावट आती है. जान लेते हैं गुलाब का पौधा लगाने से लेकर उसकी देखभाल तक के टिप्स.
सही कलम का करें चुनाव
गुलाब का पौधा लगाने के लिए कलम लगाना सही रहता है क्योंकि इसे पौधा तेजी से ग्रोथ करता है. इसके लिए आप पौधे का एक ऐसा तना चुनें जो न तो बहुत ज्यादा नरम हो और न ही बहुत ज्यादा सख्त हो. ऐसे कलम लगाने से उसमें जड़े जल्दी ग्रो होने लगती हैं.
पौधे के लिए ऐसे तैयार करें मिट्टी
गुलाब का पौधा सही से ग्रो हो, इसके लिए मिट्टी तैयार करना जरूरी है. ऐसी मिट्टी होनी चाहिए जो पानी को सोख ले और उसमें से एक्स्ट्रा पानी आसानी से बाहर निकल जाए. इसलिए मिट्टी में 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट खाद या फिर गोबर की खाद मिलाएं और इसके साथ ही 50 प्रतिशत कोको-पीट एड करें. इस तरह से आपकी मिट्टी तैयार हो जाएगी, जिसे गहरे और थोड़े चौड़े गमले में भर दें.

Getty
कलम बनाना और रोपाई
रोपने से पहले तने की कलम बनानी जरूरी होती है. इसमें गुलाब के तने से सारी पत्तियां हटा दें और फिर उसके सिरे को 45 डिग्री के कोण पर तिरछा काटें. इसे कुछ देर के लिए धूप में सूखने दें. इसके बाद इसे पानी में डालकर रखें, लेकिन कलम पूरी तरह से नहीं डूबनी चाहिए. सिर्फ इसकी कटिंग वाले हिस्से को ही पानी के अंदर डुबोएं. जब कुछ दिनों में इसमें जड़ें निकल आएं तो नमी वाली मिट्टी में रोप दें.
ये रहे कुछ जरूरी टिप्स
- गुलाब पौधे को धूप के साथ ही हवा की भी जरूरत होती है, इसलिए गमला ऐसी जगह पर रखें जहां पर कम से कम 5-6 घंटे धूप और हवा आती हो. इससे फंगस लगने का डर नहीं रहता है.
- गमले की तली में मिट्टी डालने से पहले छोटा सा छेद बना दें ताकि पानी की निकासी सही से होती रहे.
- समय-समय पर प्लांट की कटाई-छटाई करते रहें जैसे मुरझाए हुए फूलों को हटाने, बेकार पत्तियां और थोड़ी सूख रहीं शाखाओं की कटिंग.
- पौधे को कीटों से बचाने के लिए आप कुछ दिनों के अंतराल पर नीम के तेल का छिड़काव करते रहें या फिर नीम के सूखे पत्तों का पाउडर डालें.
फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा
पौधे पर गुलाब के फूलों की ग्रोथ अच्छी तरह से हो. इसके लिए अंडे के छिलके, घर में फलों-सब्जियों से निकले छिलके, चाय की बची हुई पत्ती को मिट्टी में मिलाकर खाद तैयार करके रख लें और फिर इसे हर तीन हफ्ते पर गमले की मिट्टी में मिला दें. अगर आप घर में खाद नहीं बना सकते हैं तो वर्मीकम्पोस्ट या फिर गोबर की खाद भी पौधे में डाली जा सकती है. पौधे पर फूल नहीं आ रहे हो तो इसमें थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट डाल सकते हैं जो एक नेचुरल तरीका है जिससे पौधे को ग्रो होने में मदद मिलती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MTcVj0L
Leave a Reply