सुपौल के बलुआ बाजार में एक साल से कर रहा था यौन शोषण, 18 नवंबर को हुई थी पंचायत
गुरु-शिष्य का रिश्ता एक बार फिर कलंकित हुआ है। घर जाकर आठवीं की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान 17 साल की छात्रा गर्भवती हो गई। गर्भवती होने की बात उसने राजाराम कुमार (35), निवासी निर्मली को बताई।
राजाराम ने उसे आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे। साथ ही, राजाराम ने यह बात किसी और को नहीं बताने के लिए कहा। इसी बीच घरवालों ने राजाराम की शादी कहीं और करा दी। छात्रा ने 22 दिन पूर्व ननिहाल में बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद 18 नवंबर को पंचायत हुई। पंचायत ने छात्रा और उसकी बच्ची को आरोपी राजाराम के घर भेज दिया। शनिवार को छात्रा की नानी इस मामले को लेकर बलुआ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में छात्रा को प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 22 दिन पहले बच्ची को जन्म दिया
1 आठवीं की छात्रा से एक साल से शिक्षक कर रहा था यौन शोषण।
2 कुछ माह पहले वह गर्भवती हुई तो इसकी जानकारी शिक्षक को दी।
3 शिक्षक ने 17 वर्ष की लड़की को शादी करने का आश्वासन दिया।
4 कुछ दिन बाद शिक्षक के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी ।
5 छात्रा ने 22 दिन पहले ननिहाल में बच्ची को दिया जन्म।
6 छात्रा की नानी ने शनिवार को बलुआ थाना में दर्ज कराया मामला। नानी के घर में रहती है छात्रा
नानी ने बताया कि बचपन से ही उसकी नतिनी उसके पास रहती है। आठवीं कक्षा में जाने पर राजाराम कुमार को ट्यूशन पढ़ाने के लिए रखा। वह उसे एक साल से पढ़ा रहा था। इसी दौरान राजाराम उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। नानी ने बताया कि पंचों ने बिना शादी कराए नतिनी को राजाराम के घर भेज दिया। वहां उसके घरवाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे ढंग से खाना-पीना भी नहीं दिया जा रहा है। इससे मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा है। उन्हें भी नतिनी से नहीं मिलने दिया जा रहा है।
https://ift.tt/oBTCgQe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply