हाथरस में श्री गुरु नानक देव जी के 557वें अवतार दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह पर्व 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में शहर में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज रविवार सुबह हुई। अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी महाराज से यह प्रभात फेरी निकाली गई। यह शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई विजयनगर तक पहुंची और फिर वापस गुरुद्वारे पर आकर समाप्त हुई। श्रद्धालुओं में दिखा भक्ति का माहौल इस प्रभात फेरी में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह जी, तजवंत कालरा, गुलशन शूरी, हरबंस अरोरा, हरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और गुरुवाणी का गायन किया। इस अवसर पर शहरभर में उत्साह का माहौल देखा गया, जहां श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ गुरुद्वारे पहुंचकर अपनी आस्था व्यक्त की।
https://ift.tt/Lt7MW3n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply