बाउघाट थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार रात थाना प्रभारी शंकर कुमार और एसआई कौशल आलम के नेतृत्व में चली छापेमारी के दौरान जितपारपुर निवासी एक व्यक्ति को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कदम से इलाके में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद जगी है। गुप्त सूचना पर छापेमारी, आरोपी मौके से गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। क्षेत्र में लगातार शराब निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में बुधवार देर रात टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जितपारपुर गांव में छापा मारा।छापेमारी के दौरान आरोपी सुनील राम को मौके से ही 12 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने शराब जब्त कर उसके खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन बोले- आगे भी जारी रहेगा अभियान थाना प्रभारी शंकर कुमार ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा ताकि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लग सके।पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों में राहत देखी जा रही है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नियमित छापेमारी से इस अवैध कारोबार पर जल्द नियंत्रण पाया जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
https://ift.tt/ncQHY4e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply