गुना/ग्वालियर/भोपाल। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बृहस्पतिवार को मुंद्रा हनुमान बमोरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रित ₹20 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री ने मुंद्रा हनुमान (बमोरी) क्षेत्र में आज कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें सबसे प्रमुख परियोजनाएं सड़क परियोजनाएं हैं। आज धोनखेड़ी–सबरामोड़ी, झागर–मुंद्रा हनुमान, बनेह–सबरामोड़ी, मोई -अनवादा, नयागांव-बरोदिया तथा पाटन बाईपास जैसी महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण किया गया, जिन पर कुल ₹10 करोड़ से अधिक की राशि व्यय हुई हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुगम होगा और हजारों लोगों को अधिक नागरिकों की दैनिक यात्रा में उल्लेखनीय सुधार आएगा। यह सड़कें इन हजारों लोगों की जीवन को सुगम बनाने, शहर से आवागमन को आसान करने और व्यापारी, बुजुर्ग, छात्र, महिलाओं सहित सभी को सहूलियत देने में प्रत्यक्ष भूमिका निभाएंगी। इसी क्रम में ₹1.47 करोड़ लागत से तैयार कपसी, बमोरी के हाई स्कूल भवन का भी लोकार्पण किया गया, जो स्थानीय छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा। सिंधिया ने कहा कि शिक्षा की यह अलख ही गुना के मेरे एक एक बच्चे को प्रतिस्पर्धी विश्व के लिए तैयार करेगी। अब बमोरी के बच्चों को उनके गांव में ही उच्चस्तरीय शिक्षा मिलेगी जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव को मजबूत करेगी।
चार नए सब-स्टेशनों से मजबूत होगी बिजली आपूर्ति
अपने संसदीय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए आज केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने चार 33/11 KVA सब-स्टेशनों का शिलान्यास किया। इनमें मुंद्रा हनुमान (₹3.08 करोड़), कालीभूत (₹2.89 करोड़), क्रोंद- आरोन (₹2.47 करोड़) और धनवाड़ी (₹2.34 करोड़) में स्थापित होने वाले सब-स्टेशन शामिल हैं। सिंधिया ने कहा कि इन सब-स्टेशनों से ग्रामीण इलाकों में वोल्टेज स्थिरता, कृषि कार्यों के लिए आवश्यक विद्युत आपूर्ति और घरेलू उपयोग हेतु निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी। इससे बमोरी, आरोन और आसपास के हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा तथा स्थानीय आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। सिंधिया ने कहा कि इन सबस्टेशनों से हाई वोल्टेज बिजली मिलेगी और निर्बाध सप्लाई से इस क्षेत्र के वर्ग को बड़ा फायदा होगा। छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए, महिलाओं को घर के काम काज के लिए और व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए अब बिजली का इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि अब निर्बाध सप्लाई से उनको प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
जनसेवा का संकल्प, गुना मेरे लिए क्षेत्र नहीं, परिवार हैः सिंधिया
अपने संबोधन में सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र के साथ अपने गहरे भावनात्मक और मानवीय जुड़ाव को रेखांकित करते हुए कहा कि गुना केवल मेरा संसदीय क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा परिवार है। यहाँ के हर नागरिक के जीवन में सुगमता और समृद्धि लाना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विकास एवं प्रगति की नई अलख जगी है। आज हमारा राष्ट्र विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ रहा है, और गुना इस यात्रा का प्रगतिशील हिस्सा बने, यही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज प्रारंभ की गई सभी परियोजनाएँ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होंगी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में गुना जिला क्षेत्रीय विकास का प्रेरक मॉडल बनेगा। सिंधिया ने अंत में कहा कि उनका संकल्प केवल निर्माण कार्यों का उद्घाटन भर नहीं, बल्कि विकास, जनसेवा और कल्याण को जनता के जीवन में वास्तविक परिवर्तन के रूप में पहुंचाना है।
https://ift.tt/ZlALxpn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply