DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गुठनी में सीमाएं सील: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चौक-चौराहों पर गाड़ियों की जांच तेज

गुठनी| बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत आज गुठनी प्रखंड में मतदान होना है। निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक और सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। गुठनी की अंतर जिला एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। श्रीकरपुर और सोहागरा, सोनहुला चेकपोस्ट पर पुलिस बल की कड़ी निगरानी में भारी वाहनों और मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि कार, मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल आवाजाही की अनुमति दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल चौबीसों घंटे गश्त कर रहा है और हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अंचलाधिकारी डॉ. विकास कुमार, बीडीओ नवनीत नमन, बीपीआरओ कुमार कार्तिकेन सहित प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों, सीमावर्ती इलाकों, चौक-चौराहों और बाजारों में सघन निरीक्षण किया। वाहनों के कागजातों की सख्ती से जांच की जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। महाराजगंज| महाराजगंज विधानसभा के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मतदान के रूप में यह परीक्षा सुबह सात बजे से लेकर छह बजे तक चलेगी। लोकतंत्र में विधानसभा के रूप में सबसे बड़े महापर्व को सिरे से अंजाम तक पहुंचाने के लिए महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन चाक-चौबंद है। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के 371 मतदान केंद्रों पर कुल 2 लाख 95 हजार 221 मतदाता महाराजगंज के महाराज का चुनाव करेंगे। महाराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 371 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है। इसमें 292 संवेदनशील और 68 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाएं गए है। चुनाव को लेकर प्रशासन ने अनुमंडल मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा लगा हुआ है। उधर, प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी है। मतदान केंद्र भी सज चुके है। मतदाताओं के लिए प्रशासन की ओर से तमाम जागरूकता कार्यक्रम संचालित हुए। मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव का हिस्सा बनने और वोट जरूर करने की गुजारिश की गयी, तो अब इंतजार इस बात का है कि गुरुवार को मतदाता घर से निकलकर लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति देंगे। जीरादेई| विधानसभा चुनाव को लेकर जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।मतदान गुरुवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।इस दौरान कुल 317 मतदान केंद्रों पर लगभग 2,75,738 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन की पूरी व्यवस्था शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं।जीरादेई विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) के रूप में उप समाहर्ता (भूमि सुधार) सीवान सदर को नामित किया गया है,जबकि 36 सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की निगरानी हेतु नियुक्त किया गया है।इस बार मतदाताओं को प्रेरित करने और बेहतर मतदान माहौल देने के लिए 3 आदर्श बूथ और 3 पिंक बूथ बनाए गए हैं।वहीं,107 बूथों को संवेदनशील और 92 बूथों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।वही पूरे जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड जीरादेई, मैरवा और नौतन शामिल हैं।जीरादेई प्रखंड में कुल 147 बूथ बनाए गए हैं,जिनमें 71 अति संवेदनशील और 19 संवेदनशील बूथ शामिल हैं।यहां लगभग 1,28,199 मतदाता मतदान करेंगे।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धीरज दुबे ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए एक आदर्श और एक पिंक बूथ तैयार किया गया है।आदर्श बूथ: राजकीय मध्य विद्यालय,जीरादेई (बूथ संख्या 224) और पिंक बूथ: राजवंशी देवी विद्यालय, जीरादेई शामिल हैं।वही मैरवा प्रखंड में कुल 94 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,जिनमें 21 अति संवेदनशील और 37 संवेदनशील बूथ शामिल हैं।यहां लगभग 84,110 मतदाता वोट डालेंगे।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु हरेराम हाई स्कूल (गुठनी मोड़) के बूथ संख्या 16 को आदर्श बूथ के रूप में विकसित किया गया है।नौतन प्रखंड में कुल 76 बूथ हैं, जिनमें 51 संवेदनशील और कोई अति संवेदनशील बूथ नहीं है।यहां लगभग 63,429 मतदाता वोट डालेंगे।


https://ift.tt/INrMik8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *