DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गुजरात CM ने एक शादी के लिए बदला अपना कार्यक्रम:शादी के अगले दिन उसी हॉल में था प्रोग्राम, बेटी के परिवार ने लगाई थी गुहार

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण सामने आया है। जामनगर में आयोजित होने वाले उनके एक सार्वजनिक कार्यक्रम का स्थल इसलिए बदल दिया गया, क्योंकि उसी स्थान पर एक परिवार की बेटी की शादी होनी थी। सीएम के प्रोग्राम के चलते उनकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां चल रही थीं। इससे परिवार को शादी की तैयारियो में कई तरह की समस्याएं आ रही थीं। परिवार ने किसी तरह अपनी बात सीएम तक पहुंचाई। जैसे ही सीएम पटेल को यह बात मालूम हुई तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को अपना कार्यक्रम स्थल बदलने के निर्देश दे दिए। अगले दिन उसी हॉल में था प्रोग्राम
जामनगर के परमार परिवार की बेटी संजना परमार की शादी 23 नवंबर को शहर के टाउन हॉल में तय थी। परिवार कई दिनों से इस शुभ अवसर की तैयारियों में जुटा था। सभी रस्में, मेहमानों की व्यवस्था और कार्यक्रम की लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। इसी दौरान परिवार को जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 24 नवंबर को जामनगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम के लिए भी टाउन हॉल तय किया गया था। मुख्यमंत्री के दौरे के कारण टाउन हॉल और आस-पास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानी थी। पुलिस बंदोबस्त, बैरिकेडिंग के चलते विवाह समारोह में दिक्कतें आने की आशंका बढ़ गई थी। सीएम ने तुरंत अधिकारियों को आदेश दिया
परिवार ने अपनी इस समस्या को किसी तरह सीएम कार्यालय तक पहुंचाया। वहीं, सीएम भूपेंद्र पटेल को जैसे ही इसकी जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेरा कार्यक्रम स्थल बदल दिया जाए। क्योंकि, बेटी के परिवार की चिंता मेरी चिंता है। सीएम पटेल ने की परिवार से बात भी की
परिवार के सदस्य ब्रिजेश परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद फोन बात कर कहा- आप लोग विवाह उसी स्थान पर पूरी शांति और धूमधाम से आयोजित कीजिए। राज्य सरकार आपके इस प्रसंग में कोई व्यवधान नहीं आने देगी। ब्रिजेश परमार ने आगे बताया कि सीएम साहब का फोन आने के बाद हम लोगों ने राहत की सांस ली। क्योंकि, शादी के सीजन में नई जगह तलाशना बहुत मुश्किल काम था। ——————— गुजरात की ये खबर भी पढ़ें… PM ने ट्रैक-मशीन में बैठकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट देखा: NHSRCL ने जारी की दौरे की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के सूरत पहुंचे थे। यहां उन्होंने अंत्रोली इलाके में बने रहे देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया था। इस दौरान पीएम ने ट्रैक मशीन में बैठकर पूरे कॉरिडोर का जायजा लिया। पीएम यहां 35 मिनट तक रुके और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों से बात की। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/S4GP7Ev

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *