गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के कलेक्टर राजेंद्र महेंद्र पटेल, डिप्टी मामलतदार चंद्रसिंह मोरी, कलेक्टर कार्यालय के क्लर्क मयूर गोहिल और कलेक्टर के निजी सचिव जयराजसिंह झाला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला 1500 करोड़ रुपए कीमत की जमीन से जुड़ा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पिछले दो दिनों से सुरेंद्रनगर जिले में छापेमारी कर रही है। इसमें सुरेंद्रनगर के कलेक्टर राजेंद्र पटेल के अलावा उनके पीए जयराजसिंह झाला व डिप्टी डिप्टी ममलतदार और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट चंद्रसिंह मोरी और क्लर्क मयूरसिंह गोहिल के घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। डिप्टी ममलतदार के घर से 60 लाख कैश भी जब्त
इस मामले में वधावन के डिप्टी ममलतदार और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट चंद्रसिंह मोरी को हिरासत में लिया गया है। मोरी के घर से 60 लाख से अधिक का कैश भी जब्त किया गया है। कैश उनके बेडरूम में छिपाकर रखा गया था। आरोपी मोरी ने 23 दिसंबर 2025 को पीएमएलए की धारा 17 के तहत दर्ज अपने बयान में माना है कि जब्त किया गया कैश रिश्वत का पैसा है, जो आवेदकों से सीधे या बिचौलियों के जरिए मांगा गया था। चंद्रसिंह मोरी को कोर्ट में पेश करके 14 दिन की रिमांड लेने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं कई सालों से कलेक्टर के पीए के तौर पर काम कर रहे जयराज सिंह झाला के लखतर स्थित घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू चल रहा है। फाइलें घर ले जाते थे कलेक्टर
छापेमारी के दौरान जांच में पता चला कि सुरेंद्रनगर जिला कलेक्टर जमीन से जुड़ी फाइलें घर ले जाते थे। उनके बंगले से 100 फाइलें जब्त की गईं, जिसके चलते उन पर भी संदेह हो गया है। साथ ही 2015 बैच के आईएएस और अभी सुरेंद्रनगर में सेवा दे रहे सुरेंद्रनगर कलेक्टर राजेंद्र पटेल के नाम पर 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की बात भी सामने आई है। कीमती जमीन के सर्वे नंबर में नाम जोड़े गए
थान के विद इलाके में 1500 करोड़ रुपए कीमत की 3600 बीघा से अधिक जमीन का मालिकाना हक लखतर स्टेट के पास है। इसका केस 2023 से कोर्ट में चल रहा है। वहीं, जिला कलेक्टर के पीए जयराज सिंह लखतर से हैं। शक है कि विद इलाके की करोड़ों रुपए की कीमती जमीन में सर्वे नंबर में नाम जोड़े गए हैं। ईडी के साथ थान विद इलाके के जमीन के मामले में भी जांच की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जांच में इनके नाम कुछ और जमीन घोटालों में भी आ सकते हैं। ——————-
गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गुजरात की GIFT सिटी में आईकार्ड से मिलेगी शराब: अब परमिट लेना जरूरी नहीं गुजरात सरकार ने गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) में शराब पीने के नियमों में एक और बदलाव किया है। पहले गिफ्ट सिटी में शराब पीने के लिए पर्यटकों और गुजरात के बाहर के लोगों के लिए एक अस्थायी परमिट लेना अनिवार्य था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें… यूक्रेनी सेना की कैद में गुजरात का छात्र, VIDEO भेजा:कहा- ड्रग्स केस में फंसाकर मुझे रूसी सेना में जबरन भर्ती कराया यूक्रेनी सेना की कैद से गुजरात के एक छात्र साहिल मोहम्मद हुसैन ने वीडियो मैसेज भेजा है। इसमें भारतीय युवाओं से किसी भी परिस्थिति में रूसी सेना में शामिल न होने की अपील की है। यह वीडियो सोमवार को सामने आया। हुसैन को अभी यूक्रेन में कहां रखा गया है इसकी जानकारी नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/JwOj0A6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply