गुजरात में राजकोट जिले के अटकोट में दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना सामने आई है। आरोपी ने दाहोद जिले के एक मजदूर परिवार की छह साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर उसने बच्ची के गुप्तांग में रॉड डाल दी। घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए राजकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर करीब 100 संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद मुख्य आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास दाहोद पंथक का एक मजदूर परिवार आटकोट थाना अंतर्गत एक गांव के पास खेत में मजदूरी करता है। 4 दिसंबर को को जब परिवार खेत में काम कर रहा था, तब उनकी छह साल और आठ महीने की बेटी वहीं खेल रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ दरिंदगी की।आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब बच्ची चीखी तो उसने बच्ची के गुप्तांग में रॉड जैसा धारदार हथियार डाल दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया। जब परिजन ने बच्ची की तलाश शुरू की, तो वह पास में ही खून से लथपथ मिली। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे तुरंत राजकोट के अस्पताल ले गए। बच्ची का फिलहाल इलाज चल रहा है। पुलिस ने करीब 100 संदिग्धों से पूछताछ की राजकोट ग्रामीण एसपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने करीब 10 टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। करीब 100 संदिग्धों से पूछताछ की गई और बाद में करीब 10 आरोपियों को बाल विशेषज्ञ के साथ बच्ची के सामने पेश किया गया, जहां बच्ची ने मुख्य आरोपी 30 वर्षीय रामसिंह तेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का रहने वाला है। यह आरोपी गुजरात के अटकोट में भगिया का काम भी करता है। आरोपी शादीशुदा है और उसके एक बेटी और दो बेटे हैं। राजकोट ग्रामीण एसपी विजयसिंह गुर्जर ने आगे बताया कि इस घटना में गिरफ्तार आरोपी के अलावा कोई और शामिल नहीं है। आरोपी को घटना वाले खेत के बगल वाले खेत से हिरासत में लिया गया है। क्या है निर्भयाकांड 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में 6 लोगों ने निर्भया के साथ गैंगरेप किया था। उसके शरीर में लोहे की रॉड डाल दी थी। हालत गंभीर होने पर 27 दिसंबर को निर्भया को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया जहां 29 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। निर्भया के साथ गैंगरेप और हत्या के दोषी चार लोगों – मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 20 मार्च को साल 2020 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। वहीं एक ने तिहाड़ जेल में ही आत्महत्या कर ली थी। 6वां आरोपी घटना के दौरान नाबालिग था। साल 2015 में उसे रिहा कर दिया गया था।
https://ift.tt/VQxFD3t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply