मधुबनी जिले के गीलेशन बाजार के बाटा चौक से सुभाष चौक तक नाला नहीं होने के कारण स्थानीय लोग गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में होने के बावजूद यहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूर्व में एक संकरा नाला बनाया गया था, जो अब पूरी तरह से भर चुका है। इसके कारण बाजार का सारा कचरा ऊपर आ जाता है और लगातार दुर्गंध फैलती रहती है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नए नाले के निर्माण का आग्रह किया है। गीलेशन बाजार के दुकानदार कुमार नंद, सूरज कुमार और प्रदीप कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि यहां एक बेहतर नाले का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उनका कहना है कि इससे दुकानदारों को अपना व्यवसाय चलाने और ग्राहकों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
https://ift.tt/pQhOfJN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply