भास्कर न्यूज | विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक के बाद अब खूंखार गीदड़ों (सियार) का आतंक तेज हो गया है। ताजा मामला बेलसंडी तारा पंचायत के वार्ड 1 और 2 का है, जहां शुक्रवार की देर रात गीदड़ों के एक झुंड ने जमकर तांडव मचाया। इस हमले में एक किसान समेत करीब 20 मवेशी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे वार्ड नंबर 1 स्थित ब्राह्मण टोल दुर्गा मंदिर के पास बांध किनारे 3-4 की संख्या में आए गीदड़ों ने अचानक आबादी पर हमला कर दिया। गीदड़ों ने अखिलेश कामती, सीता देवी, उमेश राय, मणि भूषण यादव और विजय शंकर प्रसाद सिंह के मवेशियों को अपना निशाना बनाया। जब किसान अखिलेश कामती शोर सुनकर अपने मवेशियों को बचाने दौड़े, तो गीदड़ों ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित किसान का इलाज विभूतिपुर सीएचसी में किया गया है। गीदड़ों का कहर वार्ड संख्या 2 में भी देखने को मिला। यहां सत्यनारायण राय के घर में घुसकर एक गीदड़ ने उनकी 4 गायों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ^जानकारी मिलते ही सभी मवेशियों का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है, लेकिन एंटी-रेबीज वैक्सीन फिलहाल उपलब्ध नहीं है। पशुपालकों को बाहर से टीका लगवाने की सलाह दी गई है। -डॉ. शंभू शरण गुप्ता, पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी, विभूतिपुर
https://ift.tt/nMxLAwV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply