DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गिरिराज बोले- बंगाल सरकार हिंदू विरोधी:राम मंदिर की ध्वजा पर लालू के सांसद बोले- ध्वज किस दिशा में फहरा रहा वो देखकर कुछ बोलूंगा

बिहार के बाद देश के कई राज्यों में SIR करवाया जा रहा है। बंगाल में SIR को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर गड़बड़ी हुई तो मैं बीजेपी की नींव हिला दूंगी। वहीं लालू के सांसद सुरेन्द्र यादव ने राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण को लेकर अलग ज्ञान दिया है। पढ़िए बिहार की पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें… गया से राजद के सांसद सुरेन्द्र यादव ने राम मंदिर पर फहराए गए ध्वज की दिशा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने उड़ीसा जगन्नाथ मंदिर के शिखर का ध्वज हवा के विपरीत दिशा में लहराता है। लेकिन राम मंदिर का ध्वज किस दिशा में लहरा रहा है। ये देखने के बाद ही मैं कोई प्रतिक्रिया दूंगा। SIR को लेकर ममता ने कहा- बीजेपी की नींव हिला दूंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR पर केंद्र को घेरते हुए कहा था, एक SIR पूरा होने में तीन साल लगते हैं। हमने इसका कभी विरोध नहीं किया, बस इतना ही कहा कि किसी भी वास्तविक वोटर का नाम नहीं काटा जा सकता। बीजेपी अपने दफ्तर में बैठकर लिस्ट फिक्स कर रही है। ECI का काम निष्पक्ष रहना है, बीजेपी कमीशन बनना नहीं। अगर आप (वोटर) अवैध हैं, तो 2024 में आपने जिस सरकार को वोट दिया था, वह भी अवैध है। SIR के नाम पर बंगाल के लोगों को डराया जा रहा है और यह पूरी कवायद राजनीतिक मकसद से की जा रही है। बीजेपी ने कहा- बंगाल का जंगलराज भी खत्म होगा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा, ‘बंगाल में उनका जो कुशासन है, उन्होंने जो जंगलराज फैलाया है, उसे भाजपा और बंगाल की जनता निश्चित रूप से समाप्त कर देगी।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘बंगाल की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, घुसपैठियों के बल पर चलने वाली सरकार है। बंगाल की सरकार हिंदू विरोधी सरकार है।


https://ift.tt/6asISMB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *