गिरियक थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा में अवैध बालू ढुलाई का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। जानकारी के अनुसार, अवैध बालू कारोबारी सुबह होते ही 10 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ ढुलाई के लिए निकल पड़ते हैं। मोटरसाइकिल सवार लोग मोबाइल के जरिए अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को ‘पासिंग’ देते हैं और खतरे की आशंका होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छिपा दिया जाता है। पुलिस की मिलीभगत का आरोप सूत्रों का कहना है कि कारोबारी पुलिस पेट्रोलिंग की जानकारी के लिए थाना के आसपास मोटरसाइकिल से चक्कर लगाते रहते हैं। उन्हें पुलिस पेट्रोलिंग के समय और ड्यूटी शेड्यूल की पहले से जानकारी होती है। स्थानीय लोगों में आक्रोश थाना प्रभारी ने आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क किनारे भी अवैध कारोबार जारी है। हैरानी की बात यह है कि इस अवैध कारोबार की जानकारी थाने से लेकर अनुमंडल स्तर तक के अधिकारियों को है, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। आरोप है कि इसकी ‘सेटिंग’ ऊपर तक की गई है। थाना प्रभारी का बयान इस संबंध में गिरियक थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि अवैध बालू कारोबारियों पर हर महीने कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पिछले महीने लाखों रुपए का जुर्माना लगाने और इस महीने भी कार्रवाई कर लोगों को जेल भेजने की बात कही। वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Dm8wPcF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply