मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत दहिला पटशर्मा पंचायत के लोचा गांव में बुधवार शाम जदयू विधायक कोमल सिंह का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग द्वारा लगाए गए बोरिंग और जलमीनार से अब तक पानी की आपूर्ति शुरू न होने की शिकायत की। किसानों ने बताया कि जाया-लोचा सहित आसपास के चवर क्षेत्रों में सिंचाई के लिए बिजली के खंभे तो गाड़ दिए गए हैं, लेकिन अब तक तार और ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं किए गए हैं। इस कारण किसान दूर से तार लाकर खेतों की सिंचाई करने को मजबूर हैं, जबकि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। विधायक कोमल सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नोट किया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का माला पहनाकर और तलवार भेंट कर स्वागत किया। सुनील सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह, कृष्ण जीवन सिंह, गंगा सिंह, कुमार, राजीव सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
https://ift.tt/AhvUmsq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply