मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में शनिवार देर शाम करीब सात बजे भीषण आग लग गई। इस घटना में दो परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, इस आगलगी में पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। चुनचुन सहनी के घर में लगी आग से उनकी दो बकरियां झुलसकर मौके पर ही मर गईं। उनके घर में रखे 15 हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़े और बर्तन समेत सभी सामान नष्ट हो गए। वहीं, रामप्रीत सहनी के घर में रखे सभी घरेलू सामान के साथ 27 हजार रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी रहते हैं। हालांकि, सड़क नहीं होने के कारण दमकल वाहन मौके तक नहीं पहुंच सका। मजबूरी में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों परिवारों का आशियाना पूरी तरह नष्ट हो चुका था। मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। चुनचुन सहनी और रामप्रीत सहनी अन्य प्रदेशों में मजदूरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नियां गांव में खेत-खलिहानों में मजदूरी कर बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। मुखिया ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
https://ift.tt/0JdDbre
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply