पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत न्यू बाइपास रोड पर शातिरों ने झांसा देकर एक आदमी का बैग पार कर दिया। पीड़ित विदेशी मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी है। उनके बैग में करीब 30 से 40 लाख के गहने, लैपटॉप और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे। इस घटना की शिकायत पर कंकड़बाग थाना पुलिस जांच में जुटी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शादी समारोह से लौटते वक्त ठगी मूल रूप से बोध गया निवासी पीड़ित कुंदन कुमार मलेशिया में एक विदेशी मार्केटिंग कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे समस्तीपुर स्थित अपने ससुराल में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे। शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी मां के साथ निजी कार से बोध गया लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार न्यू बाइपास स्थित कंकड़बाग थाना इलाके से गुजर रही थी। तभी दो युवकों ने उन्हें इशारा कर के रोका। गाड़ी रुकने के बाद शातिरों ने उनसे कहा कि कार के इंजन के पास से कुछ गिर रहा है। शातिरों ने फिर वही बात दो तीन बार दोहराई। जैसे ही कुंदन कार से नीचे उतरे, एक ठग आगे की सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज से शातिरों की पहचान की कोशिश घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी कंकड़बाग थाना की पुलिस को दी। फिलहाल, कंकड़बाग पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों की पहचान में जुटी है। शातिर कब से वहां पर गाड़ियों की रेकी कर रहे थे, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
https://ift.tt/J8k1ghx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply