जयपुरिया सोसाइटी में आठ घंटे की ब्लैकआउट रहा। जहां लोगों ने इस मामले में बिल्डर पर आरोप लगाए हैं। यहां करीब 3 हज़ार फ्लैट्स की सोसाइटी में निवासियों ने पहले ही बिजली का बिल जमा कराया था। फिर भी पावर काट दी गई। बिजली कट से परेशान रहे लोग गाजियाबाद का एनएच-24 दिल्ली से सटा वह इलाका जहां ऊंची ऊंची इमारतें आधुनिक जीवनशैली के सपनों को समेटे खड़ी हैं। इन्हीं में जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसाइटी, जो मणिपाल हॉस्पिटल के सामने बमहेटा गांव के पास है। करीब 3000 से अधिक फ्लैट्स वाली इस विशाल सोसाइटी में जहां दिव्यानश आनिक्स , गोल्डन गेट ,एरोकोन , ऑर्गैनिक होमेस नामक सोसायटी बसई है 75 प्रतिशत से अधिक निवासियों को घर सौंपे जा चुके हैं। यहां के रहने वाले निवासियों का कहना है कि बिल्डर हर महीने मेंटेनेंस और पावर बैकअप के नाम पर चार से छह हज़ार रुपये तक की मोटी रकम वसूलता है। बिजली, पानी की समस्या यहां के लोगों ने बताया कि लिफ्ट अक्सर बंद, स्वच्छ पानी की व्यवस्था नाममात्र की, और बिजली जाने पर बैकअप का नाम तक नहीं। हाल ही में जल गुणवत्ता की जांच में पाया गया कि पीने का पानी मानकों पर खरा नहीं उतरता। पावर बैकअप के नाम पर हर फ्लैट से भारी शुल्क वसूला गया, लेकिन इतने फ्लैट्स के लिए पर्याप्त डीजी सेट्स ही नहीं लगाए गए। पिछले 2 दिनों यहां बिजली कट ने परेशान कर दिया है। जहां कई कई घंटे अंधेरे में रहना पड़ा।
https://ift.tt/163qE9F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply