गाजियाबाद दुर्घटना: रामलीला मैदान में कार ने सोते लोगों को रौंदा
गाजियाबाद के कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. सुबह करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार रामलीला मैदान में घुस गई और वहां सो रहे दुकानदारों को रौंद दिया. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पास सो रहे अन्य लोगों की नींद खुल गई और वे तुरंत मौके पर पहुंचे. कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को अपने कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर को उजागर किया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uUJXC2m
Leave a Reply