गाजा युद्धविराम की तरह, रूस-यूक्रेन युद्ध भी रोक सकते हैं… जेलेंस्की ने ट्रंप से की अपील
यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से युद्ध छिड़ा हुआ है. इसी बीच जब अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध की समाप्ति में अहम रोल निभाया है. वहीं, अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. उन्हें इस युद्धविराम के लिए बधाई दी. साथ ही जेलेंस्की ने कहा, अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो दूसरे क्षेत्रों में भी युद्ध रोका जा सकता है — जिसमें रूस-यूक्रेन का युद्ध भी शामिल है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और गाजा में चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए की गई शांति डील पर उन्हें बधाई दी. जेलेंस्की ने इस बातचीत को पॉजिटिव और प्रोडक्टिव बताया और ट्रंप से यूक्रेन युद्ध में भी शांति स्थापित करने की अपील की.
“रूस-यूक्रेन युद्ध भी रोक सकते हैं”
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर लिखा, मेरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक बहुत ही पॉजिटिव और प्रोडक्टिव बातचीत हुई. मैंने @POTUS को मिडिल ईस्ट में उनकी सफलता और शांति समझौते के लिए बधाई दी. जो एक शानदार उपलब्धि है. अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो दूसरे क्षेत्रों में भी युद्ध रोका जा सकता है — जिसमें रूस-यूक्रेन का युद्ध भी शामिल है.
जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से बातचीत के दौरान रूस के यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर किए जा रहे हमलों का भी जिक्र किया. उन्होंने आगे बताया, हमने एयर डिफेंस को मजबूत करने के अवसरों पर बात की, साथ ही ठोस समझौतों पर भी चर्चा की जो इसे सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए जा रहे हैं.
जेलेंस्की ने एक बार फिर कहा कि रूस को वार्ता की मेज पर आने की इच्छा दिखानी चाहिए और फरवरी 2022 से जारी युद्ध को समाप्त करना चाहिए.
I had a call with US President Donald Trump—a very positive and productive one. I congratulated @POTUS on his success and the Middle East deal he was able to secure, which is an outstanding achievement. If a war can be stopped in one region, then surely other wars can be stopped pic.twitter.com/gDuEANq2e6
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 11, 2025
इजराइल-हमास युद्धविराम के बाद उम्मीद
जेलेंस्की का यह बयान उस समय आया है जब इजराइल और हमास ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के पहले चरण में सीजफायर और इजराइली बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है.
गाजा में दो साल से जारी युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इस समझौते को अब तक युद्ध समाप्ति की दिशा में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है.
युद्ध खत्म करने की कोशिश
ट्रंप, जो यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के प्रयास कर रहे हैं, इस संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत कर चुके हैं. फरवरी में व्हाइट हाउस में हुई एक मुलाकात के बाद से जेलेंस्की और ट्रंप के रिश्ते में सुधार आया है. ट्रंप ने जेलेंस्की को अच्छा इंसान कहा था और यूक्रेन के लिए समर्थन जताया था. दोनों नेता हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भी मिले थे.
अगस्त में अलास्का शिखर सम्मेलन में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई मुलाकात में भी यूक्रेन युद्ध पर बात हुई थी, हालांकि कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.
जेलेंस्की यूरोपीय सहयोगियों और भारत सहित कई देशों से रूस पर दबाव बनाने की अपील कर चुके हैं ताकि पुतिन सभी सैन्य कार्रवाइयां रोकें और वार्ता के जरिए युद्ध समाप्त किया जा सके.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dGUiMq2
Leave a Reply