गाजा को लेकर वॉर्निंग पे वॉर्निंग दे रहे ट्रंप, अब बोले- जल्दी करो नहीं तो खून बहेगा

गाजा को लेकर वॉर्निंग पे वॉर्निंग दे रहे ट्रंप, अब बोले- जल्दी करो नहीं तो खून बहेगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय पूरी तरह गाजा युद्ध को समाप्त करने पर फोकस कर रहे हैं. इस बीच लगातार ट्रंप हमास को वॉर्निंग पे वॉर्निंग दे रहे हैं. आज यानी सोमवार को सीजफायर को लेकर मिस्र में हमास, इजराइल और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक होनी है. इस मीटिंग के होने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को गाजा युद्धविराम वार्ता में शामिल सभी पक्षों से सीजफायर को लेकर तेजी से काम करने को कहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी वार्ताकारों से कहा मूव फास्ट, जिससे लगभग 2 साल से जारी गाजा युद्ध को समाप्त किया जा सके. यह बैठक मिस्र के समुद्री रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में होनी है.

ट्रंप ने दी वॉर्निंग

रिपोर्टों के अनुसार, हमास और इजराइल दोनों ने ट्रंप की पीस डील पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है. मिस्र में होने वाली बैठक से पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, हमास और दुनिया भर के देशों के साथ इस हफ्ते बहुत पॉजिटिव बातचीत हुई है — बंधकों को रिहा करने, गाजा में युद्ध समाप्त करने और सबसे अहम बात, मिडिल ईस्ट में लंबे समय से शांति स्थापित करने के लिए अहम बातचीत हुई है.

ट्रंप ने आगे कहा, ये बातचीत बहुत सफल रही हैं और तेजी से आगे बढ़ रही हैं. तकनीकी टीमें सोमवार को फिर से मिस्र में मिलेंगी, ताकि अंतिम बातों को तय और स्पष्ट किया जा सके. मुझे बताया गया है कि पहला चरण इस हफ्ते पूरा हो सकता है, मैं सभी से अपील करता हूं कि तेजी से आगे बढ़ें (मूव फास्ट) समय बहुत अहम है — वरना खून बहेगा, जिसे कोई भी नहीं देखना चाहता!”

हमास पहुंचा मिस्र

हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिस्र पहुंचे, जहां वो इजराइल के साथ इनडायरेक्ट बातचीत में शामिल होंगे. इस बातचीत का मकसद गाजा में युद्धविराम सुनिश्चित करना और बंधकों को रिहा करने पर समझौता करना है.

एक वरिष्ठ हमास अधिकारी ने एएफपी को बताया कि संगठन युद्ध समाप्त करने और मैदान के हालात के अनुसार कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक है. वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई आने वाले कुछ दिनों में संभव हो सकती है.

“इजराइल रोके हमला”

ट्रंप ने सीजफायर को लेकर इजराइल से कहा था कि अब गाजा पर हमला न करे. लेकिन, इसके बाद भी इजराइल लगातार हमला कर रहे हैं. इसको लेकर रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजराइल से गाजा पर बमबारी रोकने की अपील की, उन्होंने कहा, आप बमबारी के बीच में बंधकों की रिहाई नहीं कर सकते.

हालांकि, गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, रविवार को इजराइली हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है.

ट्रंप ने दी थी हमास को डेडलाइन

इससे पहले ट्रंप ने हमास को शांति योजना स्वीकार करने के लिए रविवार शाम 6 बजे की डेडलाइन दी थी. उन्होंने पहले किए गए एक पोस्ट में चेतावनी दी थी कि अगर यह अंतिम मौका समझौता नहीं हुआ, तोहमास के खिलाफ ऐसा नरक टूट पड़ेगा, जैसा किसी ने पहले कभी नहीं देखा होगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZmaDh0F