भास्कर न्यूज|पिपराकोठी भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), वाराणसी द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी के सहयोग से पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन एवं तेतरिया प्रखण्ड के चयनित गांवों के 100 किसानों के बीच उन्नत किस्म के प्याज एवं अन्य सब्जियों के बीज वितरीत किए गये।बीज वितरण का कार्य केन्द्राध्यक्ष डा आनंद सिंह, मोतिहारी आत्मा परियोजना के डा धीर कुमार सिंह एवं संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा आशुतोष राय द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार और सब्जी उत्पादन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनंत बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जुड़ी उपयोगी तथ्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों को प्याज की एन एच आर डी एफ द्वारा विकसित किस्म एग्री फाउंड लाइट रेड का बीज वितरीत किया गए। इस मौके पर डॉ राय ने किसानों को बताया कि सब्जियों में रोग प्रतिरोध की क्षमता एवं पोषण सुरक्षा में महत्वपूर्ण स्थान है। वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया कि समय पर बुवाई, संतुलित उर्वरक प्रबंधन और कीट नियंत्रण से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। इस अवसर पर केवीके प्रमुख एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार सिंह व अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AhGNK9g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply