मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में गल्ला व्यवसायी के स्टाफ से 1.80 लाख रुपए की लूट हुई थी। मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। घटना 3 दिसंबर को दोपहर में हुई थी। दुकान से घर लौट रहे गल्ला व्यवसायी संजीत कुमार के स्टाफ से 3 अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 1,80,000 रुपए नगद लूट लिए थे। अपराधी एक ब्लैक अपाचे बाइर पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे। मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे घटना में प्रयुक्त बाइक (BR06DX7973) की पहचान हुई। तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर, पुलिस ने जैतपुर थाना क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान, पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को लूट में प्रयुक्त बाइक और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिट्टू कुमार और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है। अनिकेत कुमार बाइक चला रहा था। जल्द बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी घटना में इस्तेमाल बाइक, लूटी गई राशि में से 25,000 रुपए नगद, 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को STF की टीम ने कांटी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सूचना संकलन और छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।
https://ift.tt/9D7njNW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply