DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गर्लफ्रेंड के चक्कर में जाएगी FBI डायरेक्टर की कुर्सी? भारतवंशी काश पटेल से क्यों नाराज हुए ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर अपने नेतृत्व और हालिया सुर्खियों से निराश होकर आने वाले महीनों में एफबीआई निदेशक काश पटेल को हटाने पर विचार कर रहे हैं। पटेल ब्यूरो के संसाधनों के दुरुपयोग, जिसमें एक सरकारी जेट का इस्तेमाल और अपनी प्रेमिका के लिए सुरक्षा व्यवस्था शामिल है, को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। इसके अलावा, ट्रंप के अन्य वफादारों के साथ उनके चल रहे तनाव ने कथित तौर पर प्रशासन के भीतर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और उनके शीर्ष सहयोगियों ने पटेल की जगह एक वरिष्ठ एफबीआई अधिकारी एंड्रयू बेली को नियुक्त करने पर चर्चा की है। हालाँकि पटेल की स्थिति लगातार नाजुक होती जा रही है, फिर भी आने वाले हफ़्तों में अंतिम निर्णय बदल सकता है, जो ट्रंप के स्थिति के आकलन पर निर्भर करेगा।

इसे भी पढ़ें: जाना है जापान, पहुंचेंगे चीन समझ गए न! जिनपिंग से 1 घंटे बात कर बोले ट्रंप- मेरे यार है वो

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के भारतवंशी निदेशक काश पटेल विवादों में घिर गए हैं। उन पर प्राइवेट टूर के लिए सरकारी जेट का उपयोग करने और गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस को स्वाट कमांडो (स्पेशल वेपन एंड टेक्टिस) सुरक्षा देने के आरोप लग रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या वे करदाताओं के पैसों से मिलने वाले संसाधनों को निजी रिश्ते की खातिर खर्च कर रहे हैं। विवाद की शुरुआत अटलांटा में नेशनल राइफल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन से मानी जा रही है। यहां एलेक्सिस ने ‘द स्टार स्पैगल्ड बैनर’ गाया था। उनकी सुरक्षा के लिए एफबीआई के स्थानीय फील्ड ऑफिस से स्वाट टीम के दो स्पेशल कमांडो भेजे गए थे, जो आमतौर पर घिरे मकानों पर कार्रवाई और बंधक छुड़ाने जैसे हाई रिस्क ऑपरेशन करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Xi ने मुझे बुलाया है…जापान से चीन संग तनाव के बीच ट्रंप ने बताया कब करेंगे बीजिंग का दौरा

27 साल की एलेक्सिस कंट्री सिंगर हैं, गन राइट्स की सपोर्टर भी हैं

विल्किंस 27 साल की उभरती कंट्री सिंगर हैं, जो देशभक्ति कंट्री पॉप गाने, गन राइट्स सपोर्ट और खुलकर मेगा पॉवर कपल इमेज की वजह से पहले से विवादों में रही हैं। सोशल मीडिया पर वह कई बार ऐसे मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर चुकी हैं, जिनमें उन्हें खुदकुशी करने और ‘गोली खाने’ जैसी धमकियां दी गईं। उनका दावा है कि उनकी राजनीतिक छवि और एफबीआई चीफ काश पटेल से रिश्ता उन्हें निशाना बनाता है, और यही तर्क अब अतिरिक्त सुरक्षा के लिए दिया जा रहा है।


https://ift.tt/JafIn9h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *