मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड परिसर में सोमवार दोपहर बाद गरहां थाना द्वारा जब्त की गई 2707 लीटर विदेशी और देसी शराब को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई थाना भवन के पीछे गड्ढा खोदकर जेसीबी की मदद से की गई। इस दौरान मजिस्ट्रेट सह राजस्व अधिकारी जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा और मद्य निषेध के पुलिस पदाधिकारी एएसआई उपेंद्र पंडित मौजूद रहे। यह शराब गरहां थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चार अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 2707 लीटर थी। विनष्टीकरण से पहले, जब्त शराब के नमूने लेकर जांच कराई गई थी। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि जब्त शराब गरहां थाना कांड संख्या 1059/25 में 20 लीटर, 1085/25 में 520 लीटर, 1307/25 में 2156 लीटर और 1179/23 में 5 लीटर शामिल थी। न्यायालय में विनष्टीकरण का प्रस्ताव भेजने के बाद, आदेश मिलते ही सभी शराब को नष्ट कर दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। अंचल की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और मद्य निषेध की ओर से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। चार मामलों में जब्त शराब के विनष्टीकरण के बाद इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेज दी गई है। ग्रामीण पुलिस संतोष कुमार और हीरा कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने इस कार्य में सहयोग किया।
https://ift.tt/3mHURBw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply