गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट गया और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी के पास से 26.79 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 28,260 रुपए है। यह कार्रवाई पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल में की गई। आरपीएफ और सीआईबी/सीपीडीएस की संयुक्त टीम, जिसमें उप निरीक्षक विकास कुमार, प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी शशि शेखर, सउनि अनिल कुमार चौधरी, आरक्षी राजू कुमार और सुनील कुमार शामिल थे, गया रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था बदमाश देर रात करीब 1:50 बजे टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक व्यक्ति को भारी ट्रॉली बैग और पिट्टू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। संदेह होने पर उसे प्लेटफॉर्म संख्या 1 के प्रतीक्षालय के पास रोका गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान नितेश कुमार (32 ), पिता नंदू प्रसाद, निवासी बर्तन पट्टी, मेन रोड, थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार) के रूप में बताई। पूछताछ के दौरान नितेश कुमार स्टेशन पर आने और बैगों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। टीम ने उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली, जिसमें हल्के गुलाबी रंग के बैग में छिपाकर रखी गई 26.79 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण शराब जब्त कर आरोपी नितेश कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को राजकीय रेल थाना गया लाया गया। मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।
https://ift.tt/DbV6jSk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply