गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक सड़क हादसे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की 26 वर्षीय महिला जवान प्रिया कुमारी की मौत हो गई। प्रिया गयाजी एयरपोर्ट पर तैनात थीं और ड्यूटी जाते समय एक अनियंत्रित पिक-अप वैन की चपेट में आ गईं। यह घटना चेरकी थाना मोड़ के पास हुई, जब प्रिया अपनी स्कूटी से श्रीराम बिगहा स्थित अपने मायके से ड्यूटी के लिए जा रही थीं। तेज रफ्तार पिक-अप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल प्रिया को तुरंत अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रिया कुमारी रामप्रवेश प्रसाद दांगी की पुत्री थीं और श्रीराम बिगहा गांव की निवासी थीं। ग्रामीणों के अनुसार, वह पहले दिल्ली में कार्यरत थीं और लगभग एक वर्ष पहले गया एयरपोर्ट पर स्थानांतरित हुई थीं। उनकी शादी करीब छह वर्ष पहले बेला थाना क्षेत्र के डीहा पनारी गांव में हुई थी। चेरकी थाना प्रभारी ने CISF जवान प्रिया कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है। इस घटना से उनके मायके और ससुराल दोनों जगह शोक का माहौल है।
https://ift.tt/opc3qX0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply