गया जिले के कोंच थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार शाम की गई छापेमारी में पुलिस ने स्कूटी से 12 लीटर देसी महुआ शराब और एक घर से 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माना बीघा रोड पर शराब की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान एक स्कूटी पर लदी लगभग 12 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने मान बीघा गांव में विकास कुमार नामक व्यक्ति के घर पर भी छापा मारा। यहां से करीब 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। कोंच थाना प्रभारी सुदेह कुमार ने पुष्टि की है कि यह शराब नए साल के जश्न के दौरान बेचने और खपाने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब और वाहन को जब्त कर लिया है। फरार शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी और कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/1WrJp3m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply