गया में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ‘ऑपरेशन नारकोस’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से 4.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई 14 दिसंबर 2025 को की गई। आरपीएफ गया के उप निरीक्षक जावेद इकबाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार सक्सेना और अमित कुमार की टीम शामिल थी। इनके साथ आशा गया के सउनि अनिल कुमार चौधरी, आरक्षी दीपक कुमार ओझा और जीआरपी गया के जवान भी मौजूद थे। सघन जांच अभियान चलाया पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। ट्रेन संख्या 12801 अप के गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर दोपहर 13:40 बजे पहुंचने के बाद सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान, कोच संख्या एम-1 के हावड़ा साइड स्थित टॉयलेट की छत में छिपाकर रखे गए पांच संदिग्ध पैकेट मिले। तलाशी लेने पर इन पैकेटों में कुल 4.800 किलोग्राम गांजा पाया गया। मौके पर किसी भी व्यक्ति ने इस मादक पदार्थ पर अपना दावा नहीं किया, जिसके बाद इसे लावारिस घोषित कर दिया गया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मौके पर विधिवत जब्ती सूची तैयार की। बरामद गांजे को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना गया ले जाया गया। आरपीएफ गया के उप निरीक्षक जावेद इकबाल की ओर से दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/E9MWLq3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply