दिसंबर के दस्तक देते ही घना कोहरा अब ट्रेनों की रफ्तार पर सीधे ब्रेक लगा रहा है। रेलवे ने गया जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को ऑप्शनल रूट से चलाया जाएगा। यह स्थिति फरवरी 2026 तक इसी तरह बरकरार रहने की आशंका है। डीडीयू मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि, ‘कुहासे की वजह से एक दिसंबर से अलग-अलग तिथियों पर ट्रेनों को आंशिक, पूर्ण रद्द और फ्रीक्वेंसी कम करने का फैसला लिया गया है।’ 10 हजार से ज्यादा टिकट रद्द, यात्रियों में हड़कंप ट्रेनों की रद्दी होते ही सूची सामने आने के बाद ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से बुक टिकट कैंसिल होने लगे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अब तक 10 हजार रुपए से ज्यादा के टिकट रद्द हो चुके हैं। कुहासे के हालात देखकर कई यात्रियों ने खुद भी अपनी यात्रा रोक दी है। स्टेशन पर पूछताछ काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है। पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें (निर्धारित तिथि से लागू) 12873 हटिया–आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 26 फरवरी 12874 आनंद विहार–हटिया झारखंड एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी 22857 संतरागाछी–आनंद विहार सुपरफास्ट 1 दिसंबर से 2 मार्च 22858 आनंद विहार–संतरागाछी सुपरफास्ट 2 दिसंबर से 3 मार्च 18103 टाटानगर–अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 25 फरवरी 18104 अमृतसर–टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 फरवरी ये ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रहेंगी रद्द 12988 अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को चलती है। 2 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी। 12987 सियालदह–अजमेर एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलती है। 3 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी। 12357 कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस हर मंगलवार और शनिवार को चलती है। 6 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी। 12358 अमृतसर–कोलकाता एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को चलती है। 8 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी। यात्रियों के लिए सलाह रेलवे ने लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति NTES ऐप या 139 पर चेक कर लें। कुहासे के कारण और भी बदला व हो सकते हैं।
https://ift.tt/Y9vdCjq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply