DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गयाजी शहर की सड़कों से हटेगा अतिक्रमण:विधायक डॉ. प्रेम कुमार जाम फ्री रोड का बना रहे प्लान, 9 हॉटस्पॉट पर वन-वे

गयाजी में जाम फ्री शहर का रोडमैप तैयार, विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने संभाली कमान, 9 हॉटस्पॉट पर वन-वे से लेकर सख्त अतिक्रमण हटाओ अभियान तक का खाका गयाजी शहर की सबसे पुरानी और बड़ी समस्या है जाम। लोगों की रोज की यह सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है। एंबुलेंस से लेकर ऑफिस-स्कूल जाने तक हर कदम पर घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है। इसी समस्या को अब नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है। विधानसभा चुनाव जीतकर और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर जब वह गयाजी लौटे, तो अगले ही दिन उन्होंने पूरे शहर के ट्रैफिक को लेकर बड़ा रिव्यू शुरू कर दिया। विधायक ने ट्रैफिक डीएसपी सुधीर कुमार के साथ लंबी बैठक की। एक-एक सवाल, हर प्वाइंट की पड़ताल, जाम कहां लगता है? क्यों लगता है? कौन-से मोड़ पर सबसे ज्यादा क्राइसिस होता है। इन तमाम सवालों का जवाब डीएसपी सुधीर कुमार से ढूंढते नजर आए। इस मौके पर डीएसपी ने पूरे शहर के ट्रैफिक की तस्वीर साफ रखी। बताया कि सबसे बड़ी समस्या है सड़कों पर अतिक्रमण। दुकानों का सामान सड़क पर। ठेले-खोमचे का कब्जा। फुटपाथ खत्म और गाड़ियां बीच सड़क पर रेंगती रहती हैं। 9 मुख्य रूट पर फोकस बैठक में खासकर उन 9 मुख्य रूट पर फोकस हुआ। जहां रोजाना जाम की शक्ल कंट्रोल से बाहर हो जाती है। जीबी रोड, डेल्हा, विष्णुपद मार्ग, किरानी घाट रोड, रमना रोड, स्टेशन रोड, टावर चौक, मुफस्सिल मोड़, केपी रोड, टिकारी रोड। इन सभी प्वाइंट पर अब ट्रैफिक सिस्टम को पूरी तरह नया रूप देने का फैसला लिया गया। विधायक ने ट्रैफिक डीएसपी को दो स्पष्ट निर्देश दिए है। पहला, इन जाम प्रभावित सड़कों को वन-वे बनाने की विस्तृत भौतिक जांच करें। हर सड़क को खुद जाकर देखें। लोगों के मूवमेंट, वाहन फ्लो, वैकल्पिक रास्ते सबका सही अध्ययन करें। उसके बाद अंतिम प्रस्ताव भेजें। दूसरा, शहर के हर हिस्से में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई हो। सड़क और फुटपाथ दोनों आमजनों के लिए खुला रहे। पैदल चलने वाले हों, बाइक-कार वाले हों। सबको राहत मिले। विधायक खुद करेंगे निगरानी डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि जाम से मुक्ति दिलाना मेरी प्राथमिकता है। इस काम को मैं खुद मौके पर जाकर देखूंगा। जरूरत पड़ी तो जनता के हित में आगे भी जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। गयाजी को जाम फ्री शहर बनाना ही लक्ष्य है। इसे हर हाल में पूरा करना है। अब शहर को उम्मीद है कि लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या को लेकर यह पहल सिर्फ समीक्षा भर नहीं, बल्कि गयाजी के लिए एक नए ट्रैफिक मॉडल की शुरुआत साबित होगी।


https://ift.tt/0JOgyhC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *