गयाजी जंक्शन पर गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता से एक नाबालिग लड़की को संभावित खतरे से बचाया गया। सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल अपने दल सहायक उपनिरीक्षक आलोक कुमार सक्सेना, मुकेश कुमार, अनिल प्रसाद और अमित कुमार के साथ स्टेशन परिसर में नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 के हावड़ा छोर के पास एक लगभग 14 वर्षीय लड़की को अकेले रोते हुए देखा गया। संदिग्ध स्थिति देखकर टीम ने महिला आरक्षी सोनिका कुमारी को बुलाकर लड़की से पूछताछ कराई। किशोरी ने अपना नाम और पता पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाना क्षेत्र के गोलपारा, पोस्ट देवी नगर बताया। उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह बिना बताए घर से निकल गई थी और यात्रा के दौरान रास्ता भटककर गया स्टेशन पहुंच गई। तलाशी में उसके बैग से कपड़े, मेकअप का सामान और लगभग 1500 रुपए नकद बरामद हुए। आरपीएफ ने बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपा आरपीएफ टीम ने बच्ची को भरोसा दिलाते हुए उसे अपने संरक्षण में लिया। किसी भी प्रकार की अनहोनी या मानव तस्करी की आशंका से बचाने के उद्देश्य से उसे तुरंत आरपीएफ पोस्ट गया ले जाया गया। इसके बाद घटना की सूचना रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया और जिला बाल संरक्षण इकाई को दी गई। सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्प डेस्क से सुपरवाइज़र सुरभि कुमारी और केस वर्कर मकसूद आलम आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरपीएफ ने नाबालिग बच्ची को चाइल्ड हेल्प डेस्क की टीम को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, बच्ची की काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों से संपर्क स्थापित किया जाएगा तथा आगे की कानूनी एवं संरक्षण संबंधी कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से समय पर उठाया गया कदम एक मासूम को संभावित खतरे से बचाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
https://ift.tt/5EDzXcI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply