गयाजी रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात बिहार पुलिस चालक भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परीक्षा केंद्रों से लौटे हजारों परीक्षार्थी पटना जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर जमा हो गए। इस दौरान पटना की ओर जाने वाली कोई नियमित ट्रेन उपलब्ध नहीं थी। जिससे परीक्षार्थियों में रोष बढ़ गया। भीड़ के दबाव में कुछ परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होने का भी प्रयास किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेल पुलिस (GRP) की टीम तुरंत सक्रिय हुईं। संयुक्त कार्रवाई में परीक्षार्थियों को वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने से रोका गया। ट्रेन को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय पर रवाना किया गया, जिससे संभावित अव्यवस्था टल गई। भीड़ को नियंत्रित करने और परीक्षार्थियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने के लिए स्टेशन अधीक्षक ने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डी.डी.यू. से समन्वय स्थापित किया। पटना के लिए एक विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई। यह स्पेशल ट्रेन रात 9:20 बजे प्लेटफॉर्म पर लाई गई और लगभग 10:10 बजे पटना के लिए रवाना हुई। रेलवे और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से सभी परीक्षार्थियों को सुरक्षित रूप से ट्रेन में बैठाकर भेजा गया।
https://ift.tt/sgwvN32
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply