गया जिले की डोभी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर शाम एक टाटा इंडिगो सीएस कार (JH15G 3321) से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई। इस मामले में राजेश कुमार और मंटू कुमार नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार के निवासी हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से गया शहर की ओर एक कार में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर डोभी जाँच चौकी पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की गई। संदिग्ध कार को रोककर जाँच करने पर उसमें छिपाकर रखी गई कुल 60 लीटर अवैध विदेशी शराब और बीयर की बोतलें मिलीं। उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शराब की यह खेप ग्राहकों को सप्लाई करने की योजना थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। गिरफ्तार आरोपितों ने शराब परिवहन की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों और शराब के स्रोत व गंतव्य की जाँच कर रही है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की आपूर्ति करने का प्रयास करते रहते हैं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रियाएँ शुरू कर दी गई हैं। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
https://ift.tt/Cblpa4e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply