गयाजी में छठ घाटों पर जोर-शोर से तैयारी, 28 घाटों पर सफाई और लाइटिंग का काम तेज, सुरक्षा के लिए वॉच टावर और कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे गयाजी। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर गया नगर निगम और जिला प्रशासन मुस्तैद है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए शहर के 28 घाटों और तालाबों पर सफाई, लाइटिंग, पेयजल और नियंत्रण व्यवस्था का काम तेजी से चल रहा है। नगर निगम की ओर से बताया गया कि सभी प्रमुख घाटों पर सफाई के साथ-साथ जेनसेट के जरिए ट्यूब लाइट और हेलोजन लाइट लगाई जा रही हैं। महिलाओं की सुविधा के लिए हर घाट पर चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं। साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर वॉच टावर और कंट्रोल रूम भी तैयार किए जा रहे हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।सबसे ज्यादा व्यवस्था केन्दूई घाट पर की जा रही है, जहां 6 चेंजिंग रूम, 6 वॉच टावर और एक कंट्रोल रूम तैयार हो रहे हैं। सिंगरा स्थान घाट पर भी 3 चेंजिंग रूम, एक वॉच टावर और एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। पितामहेश्वर घाट पर 4 चेंजिंग रूम, 4 वॉच टावर और एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है।इसके अलावा सीताकुंड, रामशिला तालाब, देवघाट, सूर्यपोखरा, भास्कर घाट, पॉलिटेक्निक घाट, महादेव घाट, रुक्मिणी सरोवर, गोविंदपुर तालाब और कटारी तालाब सहित अन्य घाटों पर भी चेंजिंग रूम और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।बताया गया है कि सभी घाटों पर पथों का समतलीकरण, पेयजल टंकी की स्थापना, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और बैरिकेडिंग का काम भी जारी है।अधिकारियों का कहना है कि इस बार छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी घाटों पर मानक के अनुरूप तैयारी कराई जा रही है। आज शाम तक कई घाटों पर लाइट टेस्टिंग भी शुरू हो जाएगी। गया के घाटों पर इन दिनों नगर निगम के कर्मी और स्थानीय लोग मिलकर साफ-सफाई में जुटे हैं। सूर्यास्त के साथ जब घाटों पर लाइटें जलेंगी, तो पूरा गया ‘छठमय’ दिखाई देगा। पितामहेश्वर घाट पर रविवार दोपहर स्नान करने आई पिंकी वर्मा ने बताया कि वह देउरा गांव से आईं है। शहर के डेल्हा इलाके में रहकरर गया जी मे छठ कर रही हैं। फल्गु नदी में स्नान स्नान करने के बाद घर पर जाकर भगवान सूर्य के खीर का प्रसाद तैयार करूंगी। फिर उन्हें अर्पित करूंगी। वहीं पूजा ने कहा कि वह दूसरी बार छठ कर रही हूं फल्गु नदी में स्नान करने के बाद नई ऊर्जा मिल रही हैं नदी से जल लेकर घर ले जा रही हूं। प्रसाद तैयार किया जाएगा।
https://ift.tt/SYIaO9A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply