गयाजी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंजाहापुर बेलदारी टोला में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दबंग गोतिया के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग अचानक खेत में धान काट रहे एक ही परिवार पर टूट पड़े। आरोप है कि कुदाल, गड़ासा और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ वार किए गए। इसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार के लोग खेत में धान की कटाई कर रहे थे। तभी 10–15 की संख्या में हमलावर पहुंच गए और बिना कुछ बोले हमला शुरू कर दिया। महिलाएं भी बचाने दौड़ीं, तो उन पर भी धारदार हथियार से प्रहार किया गया। घायल जमीन पर गिरते गए, लेकिन हमलावर लगातार मारते रहे। पीड़ितों ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर पिछले चार सालों से मामला कोर्ट में चल रहा है। जमीन भी उनके नाम पर ही है, लेकिन इसके बावजूद विरोधी पक्ष लगातार धमकी दे रहा था कि खेत छोड़ दो। पीड़ितों ने कहा कि हम लोग खेत भी नहीं जोत रहे थे, फिर भी ये लोग जबरन दबाव बना रहे थे। शुक्रवार को अचानक हमला कर दिया। सभी घायलों की हालत गंभीर पीड़ित परिवार ने जिन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है, उनमें महेश यादव का बेटा कुणाल कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, छोटू कुमार, शंकर यादव का बेटा सनी कुमार, रवि कुमार, रंजन कुमार, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार यादव, पूनिया देवी, मालती देवी, ममता देवी, रूबी कुमारी, जूही देवी सहित कई लोग शामिल हैं। घायलों में रंजय कुमार, मंटू कुमार, संजय कुमार, रामजतन यादव, प्रीति कुमारी, लखिया देवी सहित अन्य शामिल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने कहा कि घटना अत्यंत गंभीर है। नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।
https://ift.tt/CgLNw7Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply