DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गयाजी में 13 मृतकों के परिजन को मिली मुआवजा राशि:जिलाधिकारी ने अलग-अलग आपदा में मारे गए लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए का किया भुगतान

गया जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आपदा से जान गंवाने वाले 13 व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान किया है। प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि संबंधित अंचल अधिकारियों के माध्यम से भेजी गई है। 13 व्यक्तियों की मौत अलग-अलग प्रखंडों में हुईं वज्रपात, नदी-तालाब में डूबने, आंधी-तूफान और सड़क दुर्घटना जैसी आपदाओं के कारण हुई हैं। इन 13 मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि दी गई डुमरिया अंचल के पिपरा मांडर गांव की विपति देवी की मृत्यु वज्रपात से हुई थी। खिजर सराय अंचल के हेमारा गांव के सन्नी कुमार और अतरी अंचल के तेतर राजबीघा गांव के आशीष कुमार की मृत्यु डूबने से हुई। वजीरगंज अंचल के जमुआवा गांव निवासी तासवर मियां की मृत्यु आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से हुई। टिकारी अंचल के केसपा गांव के अंकित कुमार और पिपरा मांडर गांव के मनीष राज की मृत्यु क्रमशः पइन और मोरहर नदी में डूबने से हुई थी। परैया अंचल के युगलपुर गांव की सपना कुमारी की मृत्यु भी मोरहर नदी में डूबने से हुई। मानपुर अंचल के बंधुआ गांव निवासी सिकंदर कुमार यादव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी। इन सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया है। मोहनपुर गांव में नागेश्वर चौधरी की डूबकर मौत हुई थी मोहनपुर अंचल क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने वाले नागेश्वर चौधरी की मृत्यु आहार में डूबने से हुई थी, उनके निकटतम परिजन को 4 लाख रुपए की राशि दी गई। इसके अलावा, परैया अंचल क्षेत्र के उपरहुली गांव के रहने वाले नदी में डूबने से हुई थी। वहीं, नगर अंचल क्षेत्र के बड़की डेल्हा के रहने वाले अभिनाश कुमार की मृत्यु आहर में डूबने से हुई थी। वहीं, बोधगया अंचल क्षेत्र के मस्तपुरा गांव निवासी बालदेव मांझी की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई थी। टनकुप्पा अंचल क्षेत्र के डुमरी गांव की रहने वाली गौरी देवी की मृत्यु बांध में डूबने से हुई थी।


https://ift.tt/ZSBN85A

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *