गयाजी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कुख्यात नक्सली मनोहर उर्फ शंकर भुईंया को गिरफ्तार किया है। 11 साल से फरार चल रहा था। डुमरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि मनोहर मैगरा के चटकपुर गांव में छिपा हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त कार्रवाई की। टीम को देखते ही मौके से भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार साल 2014 में डुमरिया बाजार स्थित एयरटेल टावर पर हुए बम विस्फोट कांड में शामिल था। इस मामले में पहले ही 22 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि 9 ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। नक्सलियों ने जंगल में हथियार छिपाकर रखा था इसके अलावा लुटुआ थाना क्षेत्र के बछेड़वा पहाड़ से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है। सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और इमामगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में लुटुआ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने पहाड़ी इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान देसी सिक्सर और 22 कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में कांड संख्या 47/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि इस बरामदगी से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
https://ift.tt/wnd3Gmv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply