गयाजी में साल के पहले दिन गुरुवार को सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। पैदल घर आ रहे थे, इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संभलने का मौका नहीं मिला। मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। घटना अतरी ब्लॉक डिहुरी-वेदपुरा गांव के पास की है। ग्रामीणों ने बताया कि अशोक केवट मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रोज की तरह काम के सिलसिले में निकले थे, लेकिन घर लौटना नसीब नहीं हुआ। सड़क पर हुए हादसे ने परिवार का इकलौता सहारा छीन लिया। पीछे चार छोटी-छोटी बच्चियां रह गई हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में चीख-पुकार मची है। पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग सूचना मिलने पर अतरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि दुर्घटना कैसे हुई और किसकी लापरवाही थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग की है।
https://ift.tt/f8DajsA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply