गयाजी के कोंच प्रखंड के आंती थाना क्षेत्र में मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दौरमा निवासी बेबी देवी की शिकायत पर आंती थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना 1 जनवरी की शाम को हुई थी। बेबी देवी ने बताया कि अंगरा गांव के मिथलेश सिंह, राजकुमार सिंह, रामाशीष सिंह, वरुण कुमार सिंह, कुणाल कुमार सिंह और झुन्नू सिंह ने जातिसूचक गालियां दीं। आरोप है कि ये लोग जबरन उनके घर में घुस आए, मारपीट की, तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, विवाद 1 जनवरी की शाम करीब 4 बजे खेत में बोझा उठाने को लेकर शुरू हुआ। रात लगभग 11 बजे, सभी आरोपित हथियार लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए दरवाजा तोड़ने लगे। विरोध करने पर वे घर के अंदर घुस आए और कपड़े, अनाज (चावल, आटा) सहित घरेलू सामान फेंककर बिखेर दिया। बेबी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उनके पति और बेटे के साथ मारपीट की गई और पिस्टल दिखाकर डराया-धमकाया गया। पीड़िता ने बताया कि बोझा उठाने के मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। हाल ही में दूसरे पक्ष द्वारा भी थाने में मामला दर्ज कराया गया था, जिससे तनाव और बढ़ गया था। बेबी देवी ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आंती प्रभारी थाना प्रभारी मीरा कुमारी ने पुष्टि की कि मंगलवार को मामले में कांड संख्या 150/25 दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/v9rsCM7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply