गयाजी में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का समापन हो गया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी, शहर के प्रबुद्धजन, शिक्षाविद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मगध मेधा प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। समापन समारोह में गया नगर निगम के मेयर डॉ. गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर अखोरी ओंकार नाथ, शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद भदानी, कुमार गौरव और उषा डालमिया सहित कई विशिष्ट मेहमान मौजूद थे। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों की ओर से शील्ड, मेडल और प्रमाण-पत्र दिए गए। संध्या सत्र में महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रेस व मीडिया कर्मियों को उनके सहयोग के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मेले में सहभागी सभी पुस्तक प्रकाशकों और प्रायोजकों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र मिला बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अशरफ और इतिहास विभाग के पूर्व डीन डॉ. मनीष सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। मगध पुस्तक मेला व सांस्कृतिक महोत्सव के तहत आयोजित मगध मेधा प्रतियोगिता इस साल प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन बनी। कला, साहित्य, विज्ञान, संगीत और रचनात्मक अभिव्यक्ति से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्राफ्ट प्रतियोगिता में जितेंद्र कुमार व सुहानी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंकित कुमार द्वितीय और रियान्श खेतान तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में “अपना बिहार” को प्रथम स्थान मिला। एकल नृत्य में अविका मिश्रा प्रथम, धृतिका सिन्हा द्वितीय और दिविशा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।
https://ift.tt/AI7E8WJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply