गयाजी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित किरानी घाट पेट्रोल पंप पर बुधवार की दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई। पंप के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। उसी हिस्से में पेट्रोल, डीजल और मोबिल से भरे जार व ड्रम रखे थे। चिनगारी गिरने पर कुछ ही सेकेंड में आग तेज लपटों में बदल गई। पीछे से धुआं उठता देख कर्मचारी और पास के लोग मौके पर दौड़े, जबकि सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तेजी से घटनास्थल पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला और लगातार पानी की बौछारें शुरू कर दीं। करीब पांच मिनट में आग को काबू में कर लिया गया। गनीमत रही कि आग की लपटें पेट्रोल पंप के नोजल प्वाइंट या स्टोरेज टैंक की तरफ नहीं बढ़ीं। नहीं तो इलाके में बड़ा धमाका हो सकता था और स्थिति भयावह हो जाती। इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ पेट्रोल पंप के मालिक राय हर्षवर्धन ने बताया कि पीछे के हिस्से में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ। चिंगारी उछली और वहां रखे मोबिल के जार पर गिर गई। इससे आग भड़क गई। उन्होंने कहा कि पीछे डीजल और मोबिल के कुछ जार व छोटे ड्रम रखे थे, जिससे आग और फैल गई। फायर ब्रिगेड ऑफिसर अजय शाह ने बताया कि टीम को सूचना मिलते ही तुरंत रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद प्राथमिकता आग को आगे फैलने से रोकने की थी। पांच मिनट में आग को नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पंप के पीछे बहुत संकरी जगह पर ज्वलनशील पदार्थ रखे थे और पास में इलेक्ट्रिक बोर्ड लगा था। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी सीधे ड्रम पर गिरी और आग ने विकराल रूप ले लिया। अजय शाह ने जिले के सभी पेट्रोल पंप कर्मियों से अपील की है कि पेट्रोल, डीजल या मोबिल को जार, ड्रम या खुले में किसी भी हालत में न रखें। ऐसी लापरवाही बड़े हादसे को न्योता देती है। उन्होंने कहा कि आज समय रहते आग काबू में आ गई, लेकिन थोड़ी भी देरी होती तो नुकसान बहुत ज्यादा हो सकता था।
https://ift.tt/ZjKqk2c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply