गयाजी में आज पुलिस विभाग में चालक के पद पर भर्ती के लिए जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह साढ़े 9 बजे रिपोर्टिंग का समय रखा गया था। इसके बाद परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दिया गया। 2 घंटे की परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलेगी। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षाहर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रवेश द्वार पर तलाशी की व्यवस्था है। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाज़त नहीं है। परीक्षा हॉल में CCTV निगरानी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। सील्ड बॉक्स से पहुंचे प्रश्नपत्र प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं सील्ड स्टील बॉक्स में रखकर ही भेजी गईं। बॉक्स पर लगे लॉक का कोड परीक्षा के दिन ही उपलब्ध कराया गया। 11 बजे से 11.30 बजे के बीच सभी बॉक्स केंद्रों पर पहुंचा दिए गए। उसके पहले किसी बॉक्स को खोलने की अनुमति नहीं थी। बाद में भेजी जाएगी रिपोर्ट परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट भेजेंगे। वीडियोग्राफी का सीडी और पूर्ण विवरण उसी दिन शाम तक पटना भेजा जाएगा। सभी OMR शीट उसी व्यवस्था में लॉक सील कर स्ट्रांग रूम में जमा कराई जाएंगी। भीड़ पर नियंत्रण, जाम न हो इसलिए रूट डायवर्ट केंद्रों के आसपास भीड़ न बढ़े, इसके लिए पुलिस को अलर्ट किया जा चुका है। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या के बावजूद कहीं कोई विवाद की सूचना नहीं है। इसके अलावा जीआरपी व आरपीएफ को भी अलर्ट किया गया है। ताकि परीक्षार्थियों जब वापस लौटें तो किसी प्रकार की अफरातफरी की स्थित रेलवे स्टेशन पर पैदा न हो। सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई जगह अभिभावकों की मौजूदगी भी दिखी। छात्रों ने कहा कि यह नौकरी उनके लिए बड़ा मौका है। प्रशासन का दावा है – परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराई जा रही है। शाम होते-होते जिला स्तर की रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
https://ift.tt/suTZbij
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply