गयाजी की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाकघर के पास से एक युवक को देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के कैनी गांव निवासी अंकित भारती के रूप में हुई है। कोतवाली थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्ती पर थी, तभी स्टेशन रोड क्षेत्र में एक संदिग्ध कार पर नजर पड़ी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह घबराकर कार घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा। देसी पिस्टल-मोबाइल फोन बरामद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को कुछ ही दूरी पर रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक की जेब से एक देसी पिस्तौल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है, जिसका उपयोग युवक कर रहा था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में युवक हथियार रखने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अंकित भारती कैनी गांव का निवासी है और हाल के दिनों में उसकी गतिविधियों को लेकर स्थानीय स्तर पर भी संदेह व्यक्त किया गया था। पुलिस ने हथियार और गाड़ी जब्त कर आरोपी को थाने ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक हथियार के साथ कहां और क्यों जा रहा था, और उसे यह पिस्तौल कहां से मिली। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना का संबंध किसी आपराधिक गिरोह या अन्य अवैध गतिविधि से तो नहीं है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक प्रक्रिया के लिए उसे कोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और सख़्ती बढ़ा दी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/d8qUGuD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply