गयाजी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पेट्रोलिंग के दौरान दून एक्सप्रेस से 102 जिंदा कछुए बरामद किए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रुपए बताई जा रही है। सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव और चंदन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। बनारसी यादव ने बताया कि स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और धरपकड़ के उद्देश्य से संयुक्त टीम प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर गश्त कर रही थी। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13010 दून एक्सप्रेस के कोच एस-3 की नियमित चेकिंग की गई। वन विभाग को सौंपा चेकिंग के दौरान कोच में पांच पिट्ठू बैग और एक झोला संदिग्ध अवस्था में मिला। तलाशी ली गई तो कुल 102 कछुए बरामद हुए। टीम ने आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बैग पर अपना दावा नहीं किया। इसके बाद सभी कछुओं को बैग समेत सुरक्षित तरीके से आरपीएफ पोस्ट लाया गया। मामले की सूचना तुरंत गयाजी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की रेंज अधिकारी आरती कुमारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए सभी 102 कछुए सही-सलामत सौंप दिए गए हैं। इस कार्रवाई में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र प्रसाद, सहायक निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, आरक्षी विपिन कुमार, प्रधान आरक्षी महेश ठाकुर, उप निरीक्षक मुकेश कुमार और सीपीडीएस टीम गया के जवान शामिल थे।
https://ift.tt/u10HBGq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply